Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 03:19
वाशिंगटन : अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अफगानिस्तान में 16 नागरिकों की हत्या करने वाले अमेरिकी सैनिक की पहचान कर ली गई है और उसका नाम सार्जेंट रॉबर्ट बेल्स है।
अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी। इस घटना के बाद अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच संबंधों में तनाव उत्पन्न हो गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि संदिग्ध 38 वर्षीय एक सैनिक है और वह 11 साल से सेना में काम कर रहा है। लेकिन उन्होंने उसका नाम बताने से इनकार कर दिया था। बेल्स पर अभी तक आरोप तय नहीं किए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 08:49