Last Updated: Sunday, February 3, 2013, 21:44
लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की मेजबानी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नेता 2014 में विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद की स्थिति को लेकर बातचीत करेंगे। दो दिन तक चलने वाली एक त्रिपक्षीय शिखर बैठक का मकसद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सहयोग में सुधार करना और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देना है।
यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेना एवं खुफिया प्रमुख इस तरह की चर्चा में हिस्सा लेंगे। कैमरन के एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के लिए आज रात इंग्लैंड के बकिंघमशायर में भोज देंगे।
इस भोज के बाद तीन नेता शिखर बैठक की शुरुआत करेंगें। तीनों देशों के बीच यह बातचीत कल भी जारी रहेगी। बातचीत का मुख्य एजेंडा विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों को रोकने और शांति बहाल रखने पर होगा। नाटो के सैनिक अगले साल के आखिर में अफगानिस्तान छोड़ने वाले हैं। त्रिपक्षीय वार्ता का पहला और दूसरा चरण बीते साल क्रमश: काबुल एवं न्यूयार्क में हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 3, 2013, 21:44