Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 17:31
काबलु : अफगानिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने कल तड़के अमेरिका के तीन मरीन सैनिकों को मार डाला और फरार हो गया । एक हफ्ते के भीतर यह तीसरी घटना है जब अफगान पुलिस कर्मियों ने गठबंधन बलों के अपने सहयोगियों को निशाना बनाया है ।
कल चार और अंतरराष्ट्रीय सैनिक मारे गए थे जिससे एक ही दिन में मरने वालों की संख्या सात हो गई । इस इलाके में विद्रोहियों का काफी प्रभाव है । नाटो ने कहा कि तीन सैनिक हमले में मारे गए, जबकि चौथा सैनिक एक अलग हमले में मारा गया । इस साल अफगान बलों या अफगान बलों की वर्दी पहनकर आए विद्रोहियों के हमले में गठबंधन के 31 सैनिक मारे जा चुके हैं । (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 17:31