Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 13:28
जलालाबाद : अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में स्थित पुलिस मुख्यालय पर आज सात आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में उसके पांच अधिकारियों की मौत हो गई हैं।
पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया बल के मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर एक हमलावर ने एक जोरदार धमाका कर खुद को उड़ा लिया, वहीं शरीर में बम बांधे दो आंतकियों ने परिसर के भीतर ही विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया और बाकी के चार आतंकी पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मारे गए।
नंगरहार प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता हजरत हुसैन मशरिकीवाल ने बताया कि एक हमलावर ने एक कार बम में धमाका किया, अन्य दो ने मुख्यालय परिसर के भीतर घुस कर विस्फोट में खुद को उड़ा लिया और बाकी के आतंकी पुलिस की गोलियों से मारे गए हैं।
तालिबान आतंकियों ने हमले के तुरंत बाद ही इसकी जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि नंगरहार की राजधानी जलालाबाद स्थित अफगान पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे ‘विदेशी और इस्राइली’ प्रशिक्षकों को निशाने पर रखकर यह हमला किया गया है। तालिबान ने दावा किया कि इस हमले में कई पुलिसकर्मी मारे गए हैं।
जलालाबाद पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाकों को राजधानी काबुल से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। इस इलाके में कई आतंकियों की पनाहगाह रही है और हाल के वषरें में यहां वे कई आत्मघाती हमले कर चुके हैं।
इससे पहले 24 फरवरी को एक आत्मघाती आतंकी ने विस्फोटकों से भरी कार को राष्ट्रीय सुरक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशालय की दीवार से टकरा कर एक धमाका कर दिया था। इस आत्मघाती धमाके में दो खुफिया अधिकारी मारे गए थे। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की अफगान यात्रा के दूसरे दिन यह हमला किया गया है। जलालाबाद राजधानी काबुल से 150 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।
नाटो की अगुवाई वाले सैन्यबलों की वर्ष 2014 में होने वाली वापसी के मद्देनजर वे अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से चर्चा करने यहां आए हैं। अंतरराष्ट्रीय सेना की वापसी के बाद तालिबान से मुकाबले की जिम्मेदारी अफगान सेना और पुलिस के ही कंधे पर होगी। लेकिन स्थानीय सेना का बेहद ही कमजोर प्रशिक्षण हुआ है और ऐसे में यहां एक बार फिर से अस्थिरता फैलने की आशंका है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 13:28