Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 06:20
वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा कि उनके देश की योजना वर्ष 2013 के मध्य तक अफगानिस्तान में सैन्य अभियान खत्म करने की है। पेनेटा ने कहा कि अमेरिका इस निर्धारित समय के बाद ‘प्रशिक्षण और मदद’ की भूमिका में ही रहना चाहता है।
रक्षा मंत्री पेनेटा ने संवाददाताओं से कहा, ‘उम्मीद है कि वर्ष 2013 के मध्य या अंत तक हम सैन्य अभियान को खत्म करके प्रशिक्षण, सलाहकार और मददगार की भूमिका में आ जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक, सलाहकार और मददगार की भूमिका में आना ही वह रणनीति है जिसे लिस्बन में तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा का जिम्मा अफगान बलों को सौंपने से कई लोगों को हैरत हुई लेकिन वास्तव में यह लिस्बन रणनीति के तहत है।
पिछले साल लिस्बन में नाटो सम्मेलन में गठबंधन इस योजना पर सहमत हुआ था कि अफगान बलों को सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी सौंपने के बाद वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान से सभी सैनिक देश वापस लौट आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले साल जून में सभी 33 हजार सैनिकों को 2012 के मध्य तक अफगानिस्तान से स्वदेश लौटने का आदेश दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 15:50