Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 11:39
वाशिंगटन : एक अमेरिकी थिंक टैंक ने कहा है कि अफगानिस्तान में अंतिम नतीजों में पाकिस्तान की अहम भूमिका है और यह आगे भी रहेगी और पाकिस्तानी सरजमीं पर पनाहगाहों से तालिबान को सरगर्मी चलाने पर रोक लगाने के लिए उसे आर्थिक मदद दी जा सकती है।
सेंटर फोर ए न्यू अमेरिकन सिक्यूरिटी (सीएनएएस) की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘अब भी यह सच्चाई है कि अफगानिस्तान में अंतिम नतीजों में पाकिस्तान की भूमिका है और बरकरार रहेगी और ऐसी स्थिति में अमेरिका की भूमिका अहम नेताओं के बीच परस्पर संबंधों के साथ ही सीमाओं के निकट समन्वय और सहयोग पर काम करना जारी रखना चाहिए जहां से इस या उस देश के दुश्मन इसे पार करते हैं।’’
ओबामा प्रशासन के दो पूर्व शीर्ष रक्षा अधिकारियों द्वारा तैयार रिपोर्ट में सीएनएएस ने पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर तालिबान की गतिविधियों रोकने के लिए मुक्त व्यापार समझौता अथवा क्षेत्रीय उर्जा सेक्टर के लिए प्रोत्साहन जैसी मदद देने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 11:39