'अफगान में भारतीय प्रभाव से पाक चिंतित' - Zee News हिंदी

'अफगान में भारतीय प्रभाव से पाक चिंतित'



वाशिंगटन : पेंटागन ने मंगलवार को कांग्रेस से कहा कि अफगानिस्तान में भारतीय प्रभाव से चिंतित पाकिस्तान वहां चरमपंथी गुटों को समर्थन दे रहा है और आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना मुहैया करा रहा है ताकि युद्ध से प्रभावित देश में वह अपना प्रभाव स्थापित कर सके। पेंटागन ने एक रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी चुनिंदा अभियान, आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना और आईईडी आदि पर प्रतिबंध लगाने के प्रति उसकी अनिच्छा से अफगानिस्तान की सुरक्षा प्रभावित होती है।

 

पेंटागन ने कांग्रेस से कहा कि लगातार अविश्वास, लंबे समय से चले आ रहे तनाव आदि ऐसे मुद्दे हैं जो पाकिस्तान के साथ अमेरिकी सहयोग में कठिनाई पैदा कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगान अधिकारियों की हत्याएं और पाकिस्तान में सुरक्षित ठिकानों से संयुक्त बलों पर हमले जैसी चरमपंथी गतिविधियों से अफगानिस्तान में स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए खतरा पैदा हो गया है।

 

पेंटागन ने कहा कि पाकिस्तान ऐसे स्थिर और सुरक्षित अफगानिस्तान और अफगान सरकार के पक्ष में है जिसमें पश्तूनों की प्राथमिकता हो और भारत का प्रभाव सीमित हो। उसने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सीमा में उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में अफगान तालिबान और हक्कानी तालिबान नेटवर्क जैसे उससे जुड़े समूहों के लिए सुरक्षित पनाह की अनुमति दे दी है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 23:40

comments powered by Disqus