Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 18:39
लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि फिर से शुरू हुई द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया के माध्यम से भारत और पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति स्थापना में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभा सकते हैं।
पूर्वी इंग्लैड में एक फैक्ट्री के दौरे पर गए कैमरन ने ब्रिटिश एशियाई अखबार ‘एशियन लाइट’ से कहा, ‘अफगानिस्तान में शांति स्थापना में भारत और पाकिस्तान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दोनों देशों को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि उनका हित भी स्थिर, समृद्ध और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान में ही है।’ अफगानिस्तान से अगले वर्ष के अंत तक नाटो और अमेरिकी सेना के हटने की योजना के कारण पश्चिमी देशों को आशा है कि क्षेत्रीय शक्तियां जैसे भारत और पाकिस्तान युद्ध से जर्जर देश में स्थिरता लाने की कोशिश करेंगे।
कैमरन ने कहा, ‘पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक अनुभवी नेता हैं और उनका मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंध हो सकते हैं। भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी यही विचार हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 18:39