Last Updated: Monday, January 23, 2012, 06:39
काबुल: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत मार्क ग्रॉसमैन ने कहा है कि उनका देश अफगान शांति प्रक्रिया को समर्थन जारी रखेगा।
ग्रॉसमैन ने अफगानिस्तान के उपविदेश मंत्री जावेद लुदिन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे प्रयासों का अंतिम लक्ष्य अफगानियों के बीच शांति प्रक्रिया के लिए अनुकूल हालात पैदा करना रहा है और अभी भी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मीडिया रपटों में कहा गया है कि तालिबान ने अफगान संकट का समाधान तलाशने के लिए बातचीत की रजामंदी जाहिर की है।
तालिबान ने इस महीने के आरम्भ में पहली बार यह घोषणा की कि शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए कतर में एक सम्पर्क कार्यालय खोलने के लिए वहां की सरकार के साथ उसकी सहमति बन गई है।
ग्रॉसमैन ने कहा, मुझे अफगानिस्तान में शांति के लिए और अफगानियों के बीच बातचीत के लिए जोरदार समर्थन मिला है।
लुदिन ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि तालिबान के साथ कोई भी बातचीत अफगानी नेतृत्व में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार गुआंटानामो स्थित अमेरिकी बंदी केंद्र से बंदियों को कतर स्थानांतरित करने का समर्थन करती है।
तालिबान ने शांति वार्ता की शर्त के रूप में गुआंटानामो से अपने कैदियों की रिहाई की मांग की है।ग्रॉसमैन ने हालांकि कहा कि अमेरिका तालिबान कैदियों की रिहाई के लिए कोई निर्णय नहीं लेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 12:11