Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 10:59
वाशिंगटन : अफगानिस्तान के बगरम एयर बेस में विद्रोहियों के हमले में चार अमेरिकियों की मौत हो गई। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि विद्रोहियों के अप्रत्यक्ष हमले के कारण इन सभी की मृत्यु हुई। उन्होंने मोर्टार या रॉकेट का प्रयोग किया था।
नाटो द्वारा काबुल सरकार को औपचारिक तौर पर सुरक्षा की जिम्मेदारियां सौंपे जाने और तालिबान की अफगान सरकार तथा अमेरिका के साथ शांति वार्ता के लिए घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद इस घटना की खबर मिली।
बगरम में हुए हमले के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। बगरम एयर बेस काबुल के उत्तर में करीब 30 मील (47 किलोमीटर) तक फैला हुआ है और यह अमेरिकी विमानों का एक प्रमुख केंद्र है। अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के करीब 66,000 जवान मौजूद हैं। लेकिन एक समय यह संख्या एक लाख जवानों तक पहुंच गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 10:59