Last Updated: Friday, August 17, 2012, 09:57
काबुल : तालिबान के एक शीर्ष नेता ने दावा किया है कि तालिबान आतंकी अफगानिस्तान की पुलिस और सेना में घुसपैठ कर रहे हैं। उसका यह भी कहना है कि तालिबान अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य बलों का सफलतापूर्वक खात्मा कर रहे हैं ।
तालिबान नेता मुल्ला मोहम्मद उमर ने ईद अल-फितर की छुट्टी से पहले गुरुवार को समाचार संगठनों को आठ पृष्ठ का संदेश ईमेल किया है। उमर ने कहा कि अफगानिस्तान के सुरक्षाबल तालिबानी लड़ाकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जो उनके बीच घुसपैठ कर शामिल हुए हैं। वे सैन्य बलों को मार रहे हैं और साथ ही सरकार द्वारा दिए गए हथियारों को भी विद्रोही शिविर में ला रहे हैं।
उसने कहा, ‘वे आसानी से शत्रुओं के शिविर, कार्यालय और खुफिया केंद्रों में प्रवेश करने में सक्षम हैं।’ इस वर्ष 27 हमलों में 34 विदेशी सैनिकों को मारा जा चुका है। पिछले साल इसी तरह के 11 हमलों में 20 अंतरराष्ट्रीय सैनिक मारे गए थे। उमर ने सरकारी कर्मचारियों से यह भी कहा है कि वे सरकार के लिए काम करना छोड़कर तालिबान में शामिल हो जाएं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 09:57