Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 11:37
काबुल : अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में अफगान एवं गठबंधन सेना की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियानों में कम से कम 11 तालिबान आतंकवादी मारे गए जबकि 12 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान से इतर जख्म के कारण अमेरिका की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के एक सैनिक की मौत हो गयी।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अफगान एवं गठबंधन सेना की ओर से कल चलाए गए 15 संयुक्त अभियानों के दौरान 11 आतंकवादी मारे गए जबकि एक जख्मी हो गया और देश भर में 12 अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बयान में कहा गया, अभियानों के दौरान 51 किलो अफीम, हल्के और भारी हथियारों का जखीरा और कुछ विस्फोटक भी जब्त किए गए। इस अभियान से इतर जख्म के कारण अमेरिका की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के एक सैनिक की कल पूर्वी अफगानिस्तान में मौत हो गयी। मारा गया सैनिक इस अभियान के दौरान जख्मी नहीं हुआ था।
पिछले महीने देशभर में हुई अलग-अलग वारदात में आईएसएएफ के 40 सदस्य मारे गए। मारे गए सैनिकों में 14 अमेरिका, 12 तुर्की और नौ ब्रिटेन के नागरिक थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 17:07