अफगानिस्तान: अलकायदा का शीर्ष आतंकी ढेर

अफगानिस्तान: अलकायदा का शीर्ष आतंकी ढेर


काबुल : नाटो ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान में अल-कायदा का दूसरे नंबर का नेता पाकिस्तान सीमा के पास एक हवाई हमले में मारा गया है।

अफानिस्तान में अमेरिका के नेतृत्व वाले ‘अतंरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल’ का कहना है कि सउदी में जन्मे सकहर अल-तैफी उर्फ मुश्ताक उर्फ नसीम ने विदेशी लड़ाकों पर अधिकार जमाया और नाटो तथा अफगान सुरक्षा बलों पर हमले के आदेश दिए।

‘अतंरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल’ ने उसे अफगानिस्तान में अल-कायदा को दूसरे नंबर का नेता बताते हुए कहा है कि वह अक्सर अपने वरिष्ठों का आदेश लाने-लेजाने के मकसद से अफगानिस्तान-पाकिस्तान आया जाया करता था। सेना ने बताया कि वह आतंकवादियों को हथियार और उपकरणों की आपूर्ति करता था और अफगानिस्तान में आतंवादियों का घुसपैठ कराने में भी सफल रहा। नाटो ने बताया कि वह रविवार को एक हवाई हमले में मारा गया ।

पाकिस्तान की सीमा पर कुनार प्रांत के वताहपुर जिले में हुए इस हमले में अल-कायदा का एक अन्य सदस्य भी मारा गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 17:11

comments powered by Disqus