Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 14:40
काबुल : अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने राजधानी काबुल में तीन पाकिस्तानी नागरिकों समेत पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 हजार किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए हैं।
सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकवादियों से पूछताछ में पता लगा कि उनका इरादा इन विस्फोटकों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर तबाही मचाना था राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता नाजरी ने कहा कि यदि इतनी बड़ी मात्रा में विस्पोटकों का इस्तेमाल कर दिया जाता तो व्यापक पैमाने पर खून-खराबा हो सकता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों में से तीन पाकिस्तानी तथा दो अफगानी नागरिक हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 22:11