Last Updated: Monday, July 2, 2012, 09:36
काबुल : अफगान पुलिस की वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति ने देश के दक्षिणी भाग में नाटो के तीन कर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी। देश में इस साल पुलिस की वर्दी पहने लोगों द्वारा हमले किए जाने की 18 घटनाओं में पश्चिमी देशों के कम से कम 26 जवान मारे जा चुके हैं।
नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने अपनी नीति के अनुसार घटना का संक्षिप्त ब्यौरा दिया और मृतकों की नागरिकता के बारे में नहीं बताया। आईएसएएफ ने एक बयान में कहा है कि अफगान नेशनल सिविल ऑर्डर पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने आज देश के दक्षिणी भाग में हमारे कर्मियों पर गोली चलाई जिससे तीन कर्मियों की मौत हो गई। बल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजे हुए हमले के बाद हमलावर को पकड़ लिया गया। वह घायल था। उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि क्या वह पुलिस अधिकारी है या नहीं।
अफगान नेशनल सिविल ऑर्डर पुलिस की स्थापना वर्ष 2006 में दंगा नियंत्रण बल के तौर पर की गई थी। दो सप्ताह पहले ही अफगान पुलिस की वर्दी पहने तीन व्यक्तियों ने देश के दक्षिण में ही अमेरिका नीत बल के एक जवान को मार डाला था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 09:36