अफगानिस्तान पर तुर्की में सम्मेलन शुरू - Zee News हिंदी

अफगानिस्तान पर तुर्की में सम्मेलन शुरू







इस्तांबुल : युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान से पश्चिमी सेना के हटने के बाद की रणनीति तय करने के लिए बुद्धवार को इस्तांबुल में एक वैश्विक सम्मेलन शुरू हुआ। अफगानिस्तान से तालिबान को खदेड़ने के करीब 10 साल बाद इस्तांबुल में आहूत इस सम्मेलन में देश के लिए मदद का हाथ बढ़ाने वाली एजेंसियों के सदस्यों के अलावा 20 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

 

तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल गुल ने सम्मेलन के शुरू होने पर दिए गए अपने संबोधन में कहा, अफगानिस्तान में सुरक्षा बहाली के लिए ईमानदारी से एकजुटता की जरूरत है। यह सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिकी नीत नाटो ने अपना अभियान अफगानिस्तान से समेटना शुरू कर दिया है और 2014 तक सभी विदेशी सैनिक वहां से हट जायेंगे।

 

इसके बाद अफगानिस्तान के भविष्य को ध्यान में रखकर यह सम्मेलन आयोजित किया गया। इससे पहले मंगलवार को गुल ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के राष्ट्रपतियों के साथ मुलाकात की। इसका मकसद दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव कम कर सहयोग बढ़ाना था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 17:36

comments powered by Disqus