Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 14:10
काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर पर्वतीय क्षेत्र में बर्फीले तूफान से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है।
अफगान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि बदखशान प्रांत में सोमवार से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण हिमस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं। इनमें करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं।
एजेंसी का कहना है कि प्रांत की राजधानी फैजाबाद की सड़कों पर करीब दो मीटर तक बर्फ जम गई है।
फरवरी, 2010 में हिंदू कुश इलाके में आए बर्फीले तूफान में कम से कम 171 लोगों की मौत हो गई थी।
First Published: Thursday, January 19, 2012, 19:40