Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 03:12
काबुल : अफगानिस्तान के सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बर्फ और बर्फीले तूफान के कारण पिछले एक हफ्ते में कम से कम 46 लोगों की जान गई है। राष्ट्रपति हामिद करजई ने पर्वतीय बदकशान सूबे में आपातकाल घोषित कर दिया है और 160000 अमेरिकी डालर की राहत राशि देने का वादा किया है। करजई के कार्यालय से जारी एक बयान में सूबे के अधिकारियों के हवाले से मृतक सूची को अद्यतन किया गया है। बर्फीले तूफान के कारण 60 लोग घायल हुए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 11:36