अफगानिस्तान में 15 तालिबान आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में 15 तालिबान आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में 15 तालिबान आतंकवादी ढेरकाबुल : अफगानिस्तान में अफगान पुलिस, सेना तथा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई में पिछले 24 घंटे में 15 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया है।

समाचार एजेंसी `सिन्हुआ` के अनुसार, अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बताया, संयुक्त बलों द्वारा पिछले 24 घंटों में नंगरहर, लघमान, कुंदुज, उरुजगन, वर्दक, गजनी, हेरात तथा हेलमंड प्रांतों में 10 स्थानों पर की गई कार्रवाई में सात तालिबान आतंकवादी घायल भी हो गए हैं।

तालिबान ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 15:00

comments powered by Disqus