Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 09:59
काबुल : अफगानिस्तान पुलिस ने रविवार से अब तक देशभर में चलाए गए अभियान में 17 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया और अन्य पांच को जख्मी कर दिया। गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गृह मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि अफगान नेशनल पुलिस ने सेना और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के संयुक्त बलों की मदद से ननगारहर, कांधार, लोगर, खोस्त और हेलमंड प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान सात तलाशी अभियान चलाए। इस दौरान 17 तालिबान मारे गए, पांच जख्मी हो गए और दो को गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 09:59