Last Updated: Monday, May 28, 2012, 17:13
काबुल : अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के अभियान में 20 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जबकि 19 अन्य को गिरफ्तार किया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को फगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बताया कि नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के साथ अफगानिस्तान की सेना एवं पुलिस ने काबुल, कंधार, कुनार, हेलमंद और उरुजगान सहित दर्जन भर प्रांतों में अभियान चलाया। 24 घंटे तक चलने वाला यह अभियान सोमवार दोपहर को खत्म हुआ। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 17:13