Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 13:29
काबुल : अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 37 तालिबान आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ये मौते अफगान पुलिस और सेना तथा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की अगुवाई वाले सुरक्षा बलों की रात भर चली साझा कार्रवाई के दौरान हुई। सुरक्षा बलों ने काबुल, फरयाब, कंधार, जाबुल, वरदाक और हेलमंड सूबों में कार्रवाई की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:29