Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 20:59

काबुल : अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में चलाए गए अभियान के तहत 40 आतंकवादियों को मार गिराया और 28 से अधिक को गिरफ्तार किया। आंतरिक मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बामयान, बाघलान, कंदाहार, जाबुल, लोगार, गजनी, पकतिआ, हेरात एवं हेलमंद प्रांतों में चलाए गए अभियान में 40 सशस्त्र आतंकवादी मारे गए और अफगान नेशनल पुलिस ने 28 अन्य को गिरफ्तार किया।
बयान में हालांकि, यह नहीं बताया गया कि अभियान में कोई पुलिसकर्मी मारा गया है अथवा नहीं।
सुरक्षा बलों द्वारा की गई इस कार्रवाई पर तालिबान ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 20:59