अफगानिस्तान में 7 अमेरिकी सैनिक मारे गए

अफगानिस्तान में 7 अमेरिकी सैनिक मारे गए

काबुल : अफगानिस्तान में सात अमेरिकी सैनिकों और नाटो नीत गठबंधन बल के एक सदस्य की कल हुई हिंसा में मौत हो गई। अफगानिस्तान में तालिबान के हमले लगातार जारी हैं।

अमेरिका नीत गठबंधन ने खबर दी है कि दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे हुए एक बम विस्फोट में पांच अंतरराष्ट्रीय सैनिक मारे गए। गठबंधन के प्रवक्ता कैप्टन ल्यूका कार्नियल ने पुष्टि की है कि पांचों सैनिक अमेरिकी थे।

हालांकि यह नहीं बताया गया है कि विस्फोट कहां हुआ। लेकिन कंधार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जाविद फैजल ने बताया कि प्रांत के मैवान्द जिले में गठबंधन के गश्ती दल को निशाना बनाया गया।

बाद में गठबंधन ने खबर दी कि देश के पश्चिमी हिस्से में अफगान नेशनल आर्मी के एक सैनिक ने गठबंधन सैनिकों पर गोलीबारी की जिससे दो सैनिकों की मौत हो गई। नाम जाहिर न करने की शर्त पर दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों सैनिक अमेरिकी थे।

गौरतलब है कि कल ही अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक संवाददाता सममेलन में कहा कि एक दशक से भी अधिक समय से उनकी सरकार को सीआईए से जो राशि नियमित रूप से मिल रही है वह आगे भी जारी रहेगी।

करजई ने यह भी कहा कि अमेरिका-अफगान द्विपक्षीय सुरक्षा करार में इसलिए देर हो रही है क्योंकि अफगानों ने करार में कुछ शर्तें रखी हैं। यह करार भविष्य में अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की उपस्थिति के बारे में है। (एजेंसी)


First Published: Sunday, May 5, 2013, 09:17

comments powered by Disqus