अफगानिस्तान में अपना मुख्य सैन्य अड्डा बंद करेगा ऑस्ट्रेलिया

अफगानिस्तान में अपना मुख्य सैन्य अड्डा बंद करेगा ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में अपना मुख्य सैन्य अड्डा जल्द ही बंद कर देने की घोषणा की है जिससे युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में काफी लंबे समय से मौजूद ऑस्टेलियाई सैनिकों की इस साल के अंत तक वतन वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ ने उरुजगान प्रांत में स्थित अपने तारिन कोट सैन्य अड्डे को जल्द बंद करने की घोषणा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया युद्धग्रस्त इस देश की सुरक्षा के लिए ‘काफी लंबे समय’ से मौजूद रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तारिन कोट स्थित बहुराष्ट्रीय सैन्य अड्डे को खाली किए जाने के बाद अफगानिस्तान में तैनात ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के वर्ष 2013 के अंत तक वापस स्वदेश लौट आने की उम्मीद है।

एबीसी की खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने भी इस निर्णय की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में कुल 1,650 ऑस्ट्रेलियाई सैनिक तैनात है। इनमें से 1,300 सैनिक उरुजगन सैन्य अड्डे और शेष कंधार और काबुल के प्रमुख केंद्रों में तैनात हैं।

स्मिथ ने बताया कि आईएसएएफ का यह फैसला वर्ष 2010 में अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा की गई उस घोषणा के मद्देनजर लिया जा रहा है, जिसमें वर्ष 2014 के अंत तक अफगानिस्तान की सुरक्षा का जिम्मा वहां की सेना के हाथ में सौंपना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 13:25

comments powered by Disqus