Last Updated: Friday, September 7, 2012, 21:03

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार हैरी शुक्रवार को अफगानिस्तान लौट गए जहां वह अग्रिम पंक्ति के एपाचे हेलीकॉप्टर के पायलट के तौर पर चार महीने का युद्ध अभियान शुरू करेंगे।
ब्रिटेन की सेना में कैप्टन वेल्स के नाम से पहचाने जाने वाले 27 साल के हैरी पिछले महीने लास वेगास की एक वाइल्ड पार्टी में निर्वस्त्र फोटोग्राफों के कारण सुखिर्यों में रहे।
हैरी चार साल बाद हेलमंद प्रांत के कैंप बैस्टियन में पहुंचे। 2008 में अपनी तैनाती से जुड़ी खबरों के बाद उन्हें अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा था।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हैरी क्षेत्रीय कमान (दक्षिण पश्चिम) में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएएसफ) और अफगान बलों को हेलीकॉप्टर सहायता पहुंचाने वाले ‘ज्वायंट एवियशन ग्रुप’ (जीएजी) के तहत काम करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि अफगानिस्तान में गठबंधन सेना के सबसे बड़े सैन्य शिविर बैस्टियन में उनका दल निगरानी और प्रतिरोधक का काम करेगा और जरूरत पड़ने पर दूसरे युद्धक विमानों के लिए बचाव कार्य और प्रतिरोधी हमलों का भी काम करेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 21:03