Last Updated: Friday, November 23, 2012, 14:37
मैदान शाहर (अफगानिस्तान) : अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत की राजधानी मैदान शाहर में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में हमलावर और दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रांतीय पुलिस प्रमुख बाकिजोई ने बताया, `आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदे एक वाहन पर सवार होकर आया और पुलिस केंद्र के नजदीक धमाका कर दिया। इस घटना में हमलावार सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी और अधिकांश शहरवासी शामिल हैं।`
उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है। तालिबान के प्रवक्ता जाबिहुल्ला मुजाहिद ने किसी अज्ञात स्थान से मीडिया को फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 14:37