अफगानिस्तान में आत्मघाती बम हमला, 21 मरे

अफगानिस्तान में आत्मघाती बम हमला, 21 मरे

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में एक आत्मघाती बम हमलावर ने जांच चौकी पर अमेरिकी और अफगान सैनिकों को निशाना बनाया जिससे तीन अमेरिकी सैनिकों समेत 21 लोग मारे गए।

शुरू में कहा गया था कि दोपहर के वक्त राजधानी खोस्त सिटी में सैन्य काफिला गुजर रहा था तभी विस्फोटकों से भरी एक कार उसके बीच में घुस गई लेकिन बाद में नाटो प्रवक्ता मेजर मार्टिन क्रिघटन ने कहा कि हमलावर ने एक जांच चौकी पर अफगान और गठबंधन सेना को निशाना बनाया।

खोस्त प्रांत की सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि आत्मघाती बम हमलावर पैदल था। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा कि संदिग्ध ने विस्फोटको से भरी जैकेट का इस्तेमाल किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 22:39

comments powered by Disqus