Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 09:45

वाशिंगटन : अफगान सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि तालिबान देश में तबाही फैलाना चाहता है क्योंकि वह अपने किसी भी पुराने क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर पाने में विफल रहा है।
पेनेटा ने कहा, ‘ सचाई यह है कि तालिबान किसी भी खोए इलाके पर फिर से कब्जा करने में सक्षम नहीं हुआ है और इसलिए वे तबाही फैलाने के मकसद से इस प्रकार के हमले कर रहे हैं ।’
अफगानिस्तान के भीतर हालिया हिंसा के संबंध में पेनेटा ने कल पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, ‘ यह खतरनाक है और हमें इसे रोकने के लिए जो भी हो सकता है, करना होगा। ’
उन्होंने कहा, ‘ हम एएनएसएफ को मजबूत करने और उसे अग्रिम मोर्चे पर लाने के अपने प्रयासों को कमतर करने की किसी सूरत में अनुमति नहीं देंगे ।’ पेनेटा ने कहा कि अफगानिस्तान के भीतर सुरक्षा व्यवस्था के हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 09:45