Last Updated: Friday, April 19, 2013, 18:21
काबुल : अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में तालिबान आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला करके 13 स्थानीय पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।
गजनी प्रांत के आंदर जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकी पर उस वक्त हमला किया जब पुलिसकर्मी सो रहे थे।
जिला गवर्नर मोहम्मद कासिम देसीवाल ने कहा, ‘पुलिसकर्मी उस वक्त सो रहे थे जब सुरक्षा चौकी पर हमला किया गया। इन लोगों को एके-47 से मारा गया।’
प्रांतीय गवर्नर मूसा खान अकबरजादा ने इस हमले में पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को आंदर भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 18:21