अफगानिस्तान में धमाका, सांसद समेत 20 की मौत

अफगानिस्तान में धमाका, सांसद समेत 20 की मौत

अफगानिस्तान में धमाका, सांसद समेत 20 की मौतकाबुल : अफगान अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक विवाह समारोह में हुए आत्मघाती हमले में 20 से अधिक लोग मारे गए हैं। मृतकों में उत्तरी अफगानिस्तान के जाने माने कमांडर अहमद खान समनगानी शामिल हैं जो संसद सदस्य भी थे।

प्रांतीय पुलिस के अपराध निदेशक गुलाम मोहममद खान ने बताया कि समनगाम प्रांत की राजधानी ऐबक में आज हुए विस्फोट में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अन्य सरकारी अधिकारी भी विस्फोट में मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए हैं। ज्यादातर तालिबान लड़ाके पश्तून हैं। उनके और अन्य मूल निवासी समूहों में टकराव जारी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 12:27

comments powered by Disqus