अफगानिस्तान में नाटो हमले में 10 बच्चों की मौत|Afghanistan

अफगानिस्तान में नाटो हमले में 10 बच्चों की मौत

असद अबाद (अफगानिस्तान): पूर्वी अफगानिस्तान में नाटो के हवाई हमले में 10 बच्चे मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान की सीमा से सटे कूनार प्रांत के शिगल जिले में अफगान-नाटो के संयुक्त अभियान के दौरान इन बच्चों की मौत हुई ।

कूनार प्रांत के प्रवक्ता वसिफुल्ला वसीफी ने कहा, ‘हमले में 10 बच्चे और आठ आतंकवादी मारे गए जबकि छह महिलाएं घायल हो गईं।’ शिगल जिले के गवर्नर अब्दुल जाहिर ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि लोग बच्चों के शव शहर के केन्द्र में ले आए हैं। घायल महिलाओं को कूनार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभियान में शामिल अफगान अधिकारी ने पहचान जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा कि स्थानीय और गठबंधन सैनिकों पर हमला होने के बाद हवाई हमले किए गए जिनमें एक अमेरिकी की मौत हो गई और कई अफगान घायल हो गए।

सैनिकों को जानकारी नहीं थी कि जिस घर पर उन्होंने हमला किया है उसमें बच्चे और महिलाएं हैं। शिगल के सुरक्षा कमांडर सैयद रहमान ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सूचना है कि हमले में 10 बच्चे और एक महिला मारी गई है।’ नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा कि हमले में 10 बच्चे और एक महिला घायल हुई है, वे मारे नहीं गए हैं।

उन्होंने कहा कि आतकंवादी हमले में एक असैन्य अमेरिकी नागरिक मारा गया है। गृह मंत्रालय ने बयान में कहा कि गठबंधन बलों के हमले में तालिबान के दो शीर्ष कमांडर सहित छह आतकंवादी मारे गए हैं। (एजेंसी)



First Published: Monday, April 8, 2013, 00:23

comments powered by Disqus