अफगानिस्तान में बम विस्फोटों में 5 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में बम विस्फोटों में 5 लोगों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में शनिवार को सड़क किनारे हुए दो बम विस्फोटों में पांच अफगान नागरिक मारे गए।

पूर्वी प्रांत गजनी के प्रवक्ता शफीकउल्ला नांग ने बताया कि तीन नागरिक उस समय मारे गए जब उनकी मिनी वैन सड़क किनारे रखे एक बम की चपेट में आ गई। वे दायक जिले से गजनी शहर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो महिलाओं और दो बच्चों सहित आठ लोग घायल भी हो गए। विस्फोट की दूसरी घटना उरूगजन प्रांत में हुई। पुलिस प्रमुख फरीद अयाल ने बताया कि आज एक कार बम की चपेट में आ गई जिससे उसमें सवार दो लोग मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 16:13

comments powered by Disqus