अफगानिस्तान में महत्वपूर्ण सहयोगी है भारत: US

अफगानिस्तान में महत्वपूर्ण सहयोगी है भारत: US

वाशिंगटन : भारत को अफगानिस्तान में ‘महत्वपूर्ण सहयोगी’ बताते हुए अमेरिका ने शनिवार को जोर देकर कहा कि दोनों देश इस नजरिये को साझा करते हैं कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया अफगानियों के नेतृत्व में होनी चाहिए।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने सोमवार से शुरू हो रही उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत यात्रा से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा, ‘अमेरिका के नजरिये से, भारत शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान में महत्वपूर्ण सहयोगी है।’

उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न भूमिका में गुण हैं जिसमें अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में मदद, अफगान सरकार की संस्थाओं और देश में आर्थिक निवेश में सहयोग करना शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि भारत की यात्रा पर बाइडेन भारतीय नेतृत्व को अमेरिका का यह नजरिया साझा करेंगे कि तालिबान को शामिल करके अफगान नीत प्रक्रिया का जरूरी नतीजा निकालने का अलकायदा से कोई संबंध नहीं होगा और हिंसा का मार्ग छोड़कर अफगान संविधान के नियमों का पालन किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि इसमें भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है। भारत की भूमिका का क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता में योगदान है।

इस बीच, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और एकीकृत अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कहना चाहूंगी कि अफगानिस्तान पर हमारी स्थिति स्पष्ट है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है कि हम शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं एकीकृत अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 17:30

comments powered by Disqus