Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 00:02
वाशिंगटन : अफगानिस्तान के एक खुफिया कार्यालय में हुए एक आत्मघाती हमले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का एक एजेंट मारा गया। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कंधार प्रांत में शनिवार को हुए हमले में चार अफगान खुफिया अधिकारी और दो अमेरिकी अधिकारी मारे गए।
एक अमेरिकी की पहचान महिला सैनिक 24 वर्षीय ब्रिटनी बी. गार्डन के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि दूसरा अमेरिकी सीआईए का एजेंट था। नाटो ने बताया कि हमलावर अफगानिस्तान खुफिया एजेंसी का सदस्य था लेकिन अफगानिस्तान ने इसका खंडन किया। सीआईए की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 00:02