Last Updated: Monday, December 19, 2011, 13:48
काबुल : अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के लगातार विरोध के वाबजूद नाटो ने कहा है कि वह संदिग्ध उग्रवादियों को निशाना बनाने के लिए रात के वक्त हमले जारी रखेगा।
नाटो प्रवक्ता ब्रिग्रेडियिर जनरल कार्सटन जैकबसन ने यह ऐलान किया लेकिन साथ ही कहा कि अफगान विशेष बल इन हमलों में हिस्सा लेगा और उनकी भागेदारी बढायी जाएगी। मारो और पकड़ो अभियान को लेकर अफगानिस्तान में काफी रोष रहा है और करजई मांग करते रहे हैं कि विदेशी सैनिक अफगानों के घरों में प्रवेश नहीं करें।
जैकब ने दलील दी कि नागरिकों के हताहत का प्रतिशत एक से भी कम है और 85 प्रतिशत अभियानों में गोली नहीं चलानी पड़ी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 19:18