Last Updated: Friday, March 1, 2013, 00:18
असदाबाद : अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 मारे गए।
दनगाम जिले के गवर्नर हामिश गुलाब शिनवारी ने एएफपी को बताया कि पाकिस्तान की सीमा पर स्थित प्रांत के दानगाम जिले में एक बम विस्फोट में घायल हुए चार पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहा वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया ।
पुलिसकर्मी एक असैन्य वाहन में यात्रा कर रहे थे। विस्फोट में उसमें सवार आठ पुलिसकर्मियों और दो आम नागरिकों की मौत हो गई।
प्रांतीय गवर्नर फजलुल्ला वाहिदी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वाहन में मौजूद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 00:18