Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 16:57
काबुल : अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में एक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निकट हुए विस्फोट में दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं।
अफगान पुलिस कमान के प्रवक्ता रउफ अहमदी ने कहा कि विस्फोट में मारा गया एक पुलिसकर्मी आद्रास्कान जिले में स्थित अकदामी में बतौर शिक्षक काम करता था।
उन्होंने कहा कि रिमोट कंट्रोल से किए गए इस विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यह विस्फोट सड़क किनारे किया गया था और विस्फोट के चपेट में वहां से गुजर रहा पुलिसकर्मियों का एक वाहन आ गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 16:49