अफगानिस्तान में विस्फोट, 5 मरे

अफगानिस्तान में विस्फोट, 5 मरे

काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी भाग में सोमवार को एक एंबुलेंस सड़क के किनारे लगाए गए बम के सम्पर्क में आने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार एक गर्भवती महिला और उसके चार परिजनों की मौत हो गई।

आतंरिक सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस घटना के साथ ही एक दिन में बम विस्फोट और विद्रोहियों के हमलों में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या नौ हो गई।

मंत्रालय से जारी एक बयान के अनुसार मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं जबकि दो लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस में इस महिला को लेकर उसके संबंधी प्रसव के लिए अस्पताल जा रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 20:40

comments powered by Disqus