Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 06:09
काबुल : अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में सड़क किनारे एक कार के बम विस्फोट की चपेट में आ जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विस्फोट राजधानी काबुल से 60 किलोमीटर दूर दक्षिण में हुआ। यह घटना प्रांतीय राजधानी पुल-ए-आलम में सुबह लगभग 10 बजे की है। इसमें तीन लोग मारे गए जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। प्रवक्ता ने हत्या के मामले में तालिबान के उग्रवादियों को दोषी ठहराया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 11:39