अफगानिस्तान में विस्फोट, महिलाओं-बच्चों की मौत

अफगानिस्तान में विस्फोट, महिलाओं-बच्चों की मौत

कंधार : दक्षिणी अफगानिस्तान में एक बम हमले में दो परिवारों की महिलाएं एवं बच्चे मारे गए तथा उनका वाहन नष्ट हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हेलमंद प्रांत के गेरेश्क जिले में शुक्रवार दोपहर हादसे में शिकार लोगों की मिनीवैन सड़क किनारे लगाए गए विस्फोटक उपकरण से टकरा गई।

हेलमंद गवर्नर के प्रवक्ता दाउद अहमदी ने बताया कि विस्फोट में एक परिवार की पांच महिलाएं एवं एक बच्चा तथा एक अन्य परिवार की चार महिलाएं और दो बच्चे विस्फोट में मारे गए।

इस विस्फोट के लिए अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन अहमदी ने इस विस्फोट के लिए अफगानिस्तान के दुश्मनों को जिम्मेदार ठहराया है।

अफगान अधिकारी तालिबान विद्रोहियों को अक्सर देश का दुश्मन करार देते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 17:35

comments powered by Disqus