Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 17:04
काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान में रविवार को सड़क किनारे हुए बम धमाकों में 14 अफगानी नागरिकों, पांच पुलिसकर्मियों और नाटो सेना के एक सैनिक की मौत हो गई।
कंधार प्रांत के प्रवक्ता अहमद जावेद फैजल ने कहा कि पाकिस्तान से सटी अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित अर्गिस्तान जिले में महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत हुई।
उन्होंने कहा कि पहले धमाके की चपेट में एक मिनीवैन आ गई। एक ट्रैक्टर पर सवार अन्य नागरिक जब मरने वालों और घायलों की मदद के लिए पहुंचे तो यह वाहन सड़क पर ही मौजूद एक अन्य बम की चपेट में आ गया।
अधिकारी यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि दोनों घटनाओं मे कितने लोगों की मौत हुई है। तीन अन्य नागरिक भी इन धमाकों में घायल हुए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 17:04