अफगानिस्तान में फिदायीन हमला, 20 की मौत

अफगानिस्तान में सीरियल ब्लास्ट, 46 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान में आज कई स्थानों पर हुए विस्फोटों और आत्मघाती हमलों में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 14 आत्मघाती हमलावरों के एक समूह में से तीन हमलावरों ने शहर के विभिन्न इलाकों में विस्फोट करा कर खुद को उड़ा लिया। एक हमला एक अस्पताल के बाहर हुआ।

पुलिस बल के प्रांतीय उपप्रमुख मुजीबुल्ला लतीफी ने बताया, यह 14 हमलावरों का एक समूह था जो शहर भर में एक साथ हमला संचालित करना चाहता था। पुलिस बल के प्रांतीय उपप्रमुख ने कहा, तीन विस्फोट कर खुद को उड़ाने में कामयाब रहे जबकि तीन अन्य को मार गिराया गया। नीमरोज के प्रांतीय गवर्नर अब्दुल करीम बरावी ने कहा कि हमलावरों ने अपराह्न प्रांतीय राजधानी जारांज में ये हमले किए। इन हमलों की किसी संगठन ने अभी जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 20:41

comments powered by Disqus