Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 13:19

वाशिंगटन : अमेरिका ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में शांति प्राप्त करने का एकमात्र रास्ता सुलह ही है। इसके साथ ही वाशिंगटन ने तालिबान से यह तय करने को कहा कि वह शांति वार्ता में कैसे आगे बढ़ना चाहता है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम पूरी तरह से यह मानते हैं कि अफगानिस्तान में शांति प्राप्त करने का अंतिम पथ सुलह ही है। अफगानों को अफगानों से ये समझौते करने होंगे।’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘दोहा कार्यालय इस प्रक्रिया में आगे बढ़ने का एक माध्यम था, लेकिन तालिबान को ही यह फैसला लेना होगा कि वह आगे बढ़ना चाहता है। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो फिर हमें सुलह के दूसरे तरीके और माध्यम देखने होंगे, लेकिन अंत में तालिबान को ही इसका फैसला करना है।’
अमेरिकी विदेश विभाग की एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेरिका शांतिपूर्ण, प्रजातांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान के प्रति प्रतिबद्ध है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं से कहा, ‘शांतिपूर्ण, प्रजातांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं और इसे लेकर हमारी स्थिति बेहद स्पष्ट है तथा बदली नहीं है। लेकिन यहां स्पष्ट रूप से हमें कुछ काम करने हैं।’
उन्होंने कहा कि पिछले महीने काबुल द्वारा स्थगित की गई द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते (बीएसए) पर औपचारिक वार्ता ऐसे ही जारी रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 13:19