Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 13:27

काबुल : अफगानिस्तान के दक्षिणी जाबुल प्रांत में एक हमले में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की अगुवाई वाले सुरक्षा बलों के चार सैनिक मारे गए।
समझा जाता है कि इस हमले को अफगान पुलिस ने अंजाम दिया। यह जानकारी नाटो ने दी।
वेबसाइट `बीबीसी डॉट को डॉट यूके` के अनुसार, इस हमले में अंतर्राष्ट्रीय सैनिक घायल भी हुए हैं। महज दो दिन पहले एक नाके पर पुलिस की वर्दी वाले एक व्यक्ति ने दो ब्रिटिश सैनिकों की हत्या कर दी थी।
दक्षिणी अफगानिस्तान स्थित नाटो के कैम्प बेसिन ठिकाने पर शुक्रवार तालिबान आतंकवादियों के हमले में दो अमेरिकी मरीन मारे गए थे। आतंकवादियों ने छह विमानों को भी नष्ट कर दिया।
तालिबान का कहना है कि यह हमला इस्लाम का मजाक उड़ाने वाली फिल्म का बदला लेने के लिए किया। इस फिल्म की वजह से पूरे मुस्लिम जगत में प्रदर्शन हो रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 13:27