Last Updated: Monday, June 3, 2013, 18:39

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में सोमवार को हुए एक आत्मघाती हमले में 10 स्कूली बच्चों सहित 13 की मौत हो गई। बारूदी सुरंग की दूसरी घटना में सात लोग मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने वहां से गुजर रहे एक अमेरिकी सैन्य गश्ती दल को निशाना बनाया।
यह हमला पक्तिया प्रांत के समकानी जिले में हुआ। प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल जेलमिया ओरियखल ने बताया कि हमलावर मोइटरसाइकिल पर सवार था और उसने एक बाजार के बाहर खुद को उस वक्त उड़ा लिया जब वहां से अमेरिकी सुरक्षा बल गुजर रहे थे। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसमें दो जवान मारे गए हैं। इन सैनिकों की नागरिकता के बारे में नहीं बताया गया है।
उन्होंने कहा कि वहां एक स्कूल के छात्र दोपहर में भोजनावकाश के लिए बाहर निकले थे और वे हमले के चपेट में आ गए। अफगान गृह मंत्रालय ने कहा कि हमले में 10 बच्चों और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।
उधर, लंगमान प्रांत में एक बारूदी सुरंग के विस्फोट में सात लोग मारे गए। प्रांतीय सरकार का कहना है कि मारे गए लोगों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 18:39