Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 09:43
काबुल : अफगानिस्तान के तनावग्रस्त दक्षिणी इलाके में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में नाटो के तीन सैनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नाटो के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने वक्तव्य जारी कर कहा कि दक्षिणी अफगानिस्तान में देसी बम से हुए विस्फोट में आईएसएसएफ के तीन सैनिकों की मौत हो गई।
आईएएसएफ की नीतियों के मुताबिक हालांकि, मृतक सैनिकों की नागरिकता तथा घटनास्थल का खुलासा नहीं किया गया है। नाटो के नेतृत्व में एक लाख सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं जिनमें 66 हजार अमेरिकी सैनिक हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:43