Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 16:26
इस्लामाबाद : राष्ट्रपति हामिद करजई ने अफगानिस्तान में सुलह समझौते की प्रक्रिया में पाकिस्तान के समर्थन की अपील करते हुए कहा है कि पड़ोसी देश का सहयोग युद्ध से तबाह देश में किसी भी शांति प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण है।
द्विपक्षीय वार्ता तथा ईरान और पाकिस्तान के साथ त्रिपक्षीय शिखर वार्ता में भाग लेने के लिए दो दिवसीय पाक यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे करजई ने अपने देश की शांति प्रक्रिया को लेकर प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी से वार्ता की।
उन्होंने अफगानिस्तान के स्वामित्व और अफगानिस्तान की अगुवाई में किसी भी प्रकार की शांति प्रक्रिया तथा सुलह समझौते की कार्रवाई की सफलता के लिए पाकिस्तानी समर्थन को महत्वपूर्ण करार दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान में यह बात कही गयी है।
करजई ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता को प्रोत्साहित करने के लिए जारी कई पहलों के बारे में पाक सरकार केा जानकारी दी।
इस मुलाकात में दोनों पक्षों ने आतंकवाद तथा चरमपंथ की साझा चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग मजबूत करने पर सहमति जतायी और साथ ही दोनों देशों की स्थिरता तथा शांति के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता का भी इजहार किया।
करजई ने कहा, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जुड़वां भाई हैं और इसीलिए दोनों देशों की शांति तथा स्थिरता के लिए दोनों को उसी जज्बे के साथ सहयोग करना चाहिए। गिलानी ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान के स्वामित्व में और अफगानिस्तान की अगुवाई वाली किसी भी शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है क्योंकि अफगानिस्तान की शांति, समृद्धि और स्वतंत्रता पाकिस्तान के राष्ट्रीय हित में है। बयान में बताया गया है कि वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
दोनों पक्षों ने इस दौरान शांति और स्थिरता के हिसाब से क्षेत्र के आसपास के मौजूदा घटनाक्रमों की समीक्षा की और व्यापार, वाणिज्य, ढांचागत विकास, क्षेत्रीय कारोबार तथा सीमा के आरपार की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने की ताजा पहल की है जो अफगान हाई पीस कौंसिल के प्रमुख बुरहानुद्दीन रब्बानी की पिछले वर्ष हत्या किए जाने के बाद से तनावपूर्ण चल रहे थे।
अफगान अधिकारियों ने रब्बानी की हत्या के लिए पाकिस्तान स्थित तत्वों को जिम्मेदार ठहराया था।
करजई के साथ मुलाकात के दौरान गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान रब्बानी की हत्या मामले की जांच में अफगान सरकार को पूर्ण सहयोग देना जारी रखेगा। करजई ने इस सहायता के लिए दिल से आभार जताया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 22:18