Last Updated: Monday, January 9, 2012, 05:33
काबुल : अफगानिस्तान में एक विशेष कार्रवाई के तहत सात संदिग्ध तालिबानी आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी प्रवक्ता दाउद अहमदी के हवाले से लिखा है, ‘अफगान राष्ट्रीय निदेशालय की एक सुरक्षा इकाई ने रविवार को विशेष अभियान के तहत दक्षिणी प्रांत हेलमंड के गेरेशक जिले के मरमानडाब क्षेत्र में तालिबानी ठिकाने पर कार्रवाई की।‘
सुरक्षा इकाई द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के कुछ देर बाद परिसर में खुफिया एजेंसी के जवान भी पहुंच गए और उन्होंने सात आतंकवादियों को मार गिराया।
मारे गए उग्रवादियों में चार की पहचान मालावी मंसूर, अब्दुल राजिक, मुल्ला मलूक और शेकारी के रूप में की गई है। इस अभियान में सुरक्षा बलों या नागरिकों के घायल होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 12:23