Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 15:13

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से अगले साल 34 हजार अमेरिकी सैनिकों को हटा लेने की घोषणा की। साथ ही ओबामा ने विश्वास जताया कि एक दशक लंबी चली इस लड़ाई का अंत वर्ष 2014 के अंत तक हो जाएगा।
कांग्रेस को अपने वार्षिक उद्बोधन में ओबामा ने कहा, ‘इस वसंत हमारे बल सहायक की भूमिका में आ जाएंगे जबकि अफगान सुरक्षा बल मुख्य मोर्चा संभालेंगे। आज मैं यह घोषणा कर सकता हूं कि अगले साल अन्य 34 हजार अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से लौटकर अपने घर आ जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘सैनिक हटाने की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। अगले साल के अंत तक अफगानिस्तान में हमारी लड़ाई का अंत हो जाएगा।’ ओबामा ने कहा कि 2014 के बाद भी एकीकृत और संप्रभु अफगानिस्तान के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता तो जारी रहेगी लेकिन इस प्रतिबद्धता की प्रकृति जरूर बदल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘हम अफगानिस्तान सरकार के साथ दो अभियानों पर आधारित एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। इन दो अभियानों में से एक है-अफगान बलों का प्रशिक्षण और उन्हें समर्थ बनाना ताकि यह देश दोबारा किसी अव्यवस्था में न फंसे। दूसरा अभियान है आतंकवाद रोधी प्रयास। इसके तहत हम अलकायदा और उसके समर्थित अन्य संगठनों के अवशेषों की खोज कर सकते हैं।’ सैनिकों और नागरिकों को सलाम करते हुए ओबामा ने कहा, ‘आप लोगों की वजह से हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपना अभियान पूरा कर लेगा और अलकायदा को हराने का लक्ष्य हासिल कर लेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 15:13